बिजली महावितरण के दो कर्मचारी रिश्वत लेते हुए धराए - एसीबी ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, बीड। माजलगांव में बुधवार दोपहर 13 हजार की रिश्वत लेते हुए बिजली महावितरण के दो कर्मचारी धराए गए। रिश्वत लेते हुए एसीबी ने दोनो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया, जिसके बाद से दफ्तर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार पुराना मीटर बदलकर नया लगाने और ज्यादा बिजली बिल न देने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। मौके से रामा बन्सीधर लोंखडे उम्र 38 साल कनिष्ठ लिपिक और ज्ञानेश्वर जगन्नाथ पांचाल उम्र 30 साल कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया गया।
शिकायतकर्ता से 40 हजार की मांग की गई थी, जिसके तहत पहले 13 हजार रुपए देने का तय हुआ था। शिकायतकर्ता ने इस मामले में एसीबी कार्यालय को जानकारी दी। जिसके बाद एसीबी का दस्ता ऐन मौके पर पहुंचा। जाल बिछाकर 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी अधीक्षक संदीप आटोले, अपर अधीक्षक विशाल खांबे, उपाधीक्षक शंकर शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल धस, भरत गारदे, अविनाश गवली, संतोष राठोड की पूरी टीम ने मिलकर कार्रवाई को आंजाम दिया।
Created On :   5 April 2023 6:06 PM IST