अकोला जिले में दो दुर्घटना में दो किसानों की मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में मूर्तिजापुर और बालापुर तहसील में दो जगह हुई दो दुर्घटना में दो किसानों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मूर्तिजापुर तहसील के सोनाला मार्ग पर अज्ञात वाहन बीच में आने से हुई दुर्घटना में दुपहिया वाहनधारक किसान की जगह पर ही मौत हो गई। मूर्तिजापुर तहसील के सोनाला पलसोड़ा निवासी किसान निलेश प्रभाकर ढोरे उम्र ४२ यह शिल्पा नगर मूर्तिजापुर से अपनी दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच ३० - एडी - ७२३६ से सोनाला खेत खलिहान में स्थित खेत में फसल को पानी देने के लिए जा रहे थे। मूर्तिजापुर शहर के घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प के गेट के सामने अज्ञात जानवर उनके दुपहिया वाहन के बीच आ गया। जिससे वह वाहन समेत गिर पड़े। उन्हें इलाज के लिए वहां से उठाकर लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित किया। इस मामले में मूर्तिजापुर शहर पुलिस थाने में आक्स्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना की जांच शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार सचिन यादव के मार्गदर्शन में पीएसआई मनोहर वानखडे , पोकां नामदेव आडे कर रहे हैं। दूसरी घटना बालापुर तहसील के गोरेगांव खुर्द में घटी। गोरेगाव खुर्द निवासी किसान गजानन वासुदेव दुबोले उम्र ५५ यह अकोला से वाड़ेगांव मार्ग पर कलंबेश्वर से गोरेगांव खुर्द स्थित संत गजानन महाराज मंदिरा के सामने से अपने बैलों के लिए खेत में से हरा चारा लाने के लिए पैदल जा रहे थे। उसी दौरान अकोला से माझोड़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले में आगे की जांच बालापुर पुलिस कर रही है।
Created On :   6 Jan 2023 6:59 PM IST