बाघ के अलग-अलग हमलों में दो किसानों की मौत 

Two farmers killed in separate tiger attacks
बाघ के अलग-अलग हमलों में दो किसानों की मौत 
गड़चिरोली और चंद्रपुर बाघ के अलग-अलग हमलों में दो किसानों की मौत 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली/चंद्रपुर. गड़चिरोली के देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले आरमोरी तहसील के अरसोड़ा-रवि जंगल परिसर में मंगलवार की सुबह  नरभक्षी बाघ के हमले में फिर एक किसान की मृत्यु हो गयी। मृत किसान का नाम  पुरुषोत्तम वासुदेव सावसाकडे (55) है। पिछले पांच दिनों में बाघ के हमले में यह तीसरी मृत्यु है, जिससे गांव के नागरिक भंडके हुए हैं।  बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही ग्रामीणों का जनाक्रोश देखा गया। वहीं चंद्रपुर की मूल तहसील में पिछले कुछ माह से बाघ के हमलों की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। मंगलवार को तहसील के चिरोली ग्राम के वृद्ध किसान की बाघ के हमले में  मौत हो गई।  
 

Created On :   11 Oct 2022 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story