- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- भेड़िए के हमले में दो बकरियों की...
भेड़िए के हमले में दो बकरियों की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, लाखांदुर। मकान के पास तबेले में बंधी बकरियों पर रात के दौरान भेड़ियों ने हमला कर दिया। जिसमें दो बकरियों की मौत हो गई। यह घटना रविवार 27 मार्च की सुबह तहसील के ओपारा में हुई। इस हमले में ओपारा निवासी पीड़ित पशुपालक राहुल लोमेश राऊत (38) का 18 हजार रुपए का नुकसान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दिन शाम के दौरान किसान ने रोजाना की तरह कुछ बकरियों को तबेले में बांधकर रखा था। इस बीच रात्रि के समय गांव में घुंसे कुछ भेड़ियों ने तबेले में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। घटना के अगले दिन सुबह मालिक व परिजन जब तबेले की ओर गए तो उन्हें दोनों बकरियां मृत अवस्था में दिखी।
इस दौरान वन्यजीव द्वारा बकरियों के शिकार का संदेह कर घटना की जानकारी स्थानीय लाखांदुर के वनविभाग को दी गई। जिसके अनुसार लाखांदुर के वनपरिक्षेत्र अधिकारी रूपेश गावित व क्षेत्र सहायक जे. के दिघोरे के मार्गदर्शन में वनरक्षक जी ड़ी हत्ते व वनमजदूर पांडू दिघोरे ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया है। पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है।
Created On :   28 March 2022 7:02 PM IST