दो घंटे झमाझम बारिश: सौंसर में घरों में चार फीट तक पानी भरा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिलेभर में गरज चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की जा रही है। रविवार की शाम जिला मुख्यालय सहित जिले के अनेक हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। महज दो घंटे की बारिश ने सौंसर में कहर बरपा दिया। पहले बाघ्यानाला उफान पर आया तो आसपास निवास करने वाले एवं इसके बाद लेंडी नाले की बाढ़ ने अनेक घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर दिया। इस दौरान सिविल लाइन से सिनेमा टाकीज चौक तक जोडऩे वाला पुल बाढ़ में डूबने से नगर के आधे हिस्से का आवागमन 3 घंटे बंद हो गया। वहीं डीएसपी कार्यालय में पानी भर जाने से लाखों की सम्पत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है। हालांकि शनिवार को क्षेत्र में 221 मिमी बारिश होना बताया जा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 377 मिमी. औसत बारिश दर्ज की गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 48.1 मिमी. औसत बारिश दर्ज हुई।
इनका कहना है
सौंसर की बारिश का आंकड़ा देखकर हमें भी संशय हुआ था, लेकिन हमने इसकी जानकारी ली तो जिस क्षेत्र में बारिश मापने यंत्र लगाया गया है वहां 221 मिमी बारिश होना पाया गया है। इसमें कोई संशय की स्थिति नहीं है।
- स्मृति खंडेलवाल
भू अभिलेख अधिकारी
Created On :   10 July 2022 10:51 PM IST