सड़क हादसे में दो घायल, दूसरे मामले में युवती लापता- अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, खामगांव। सड़क हादसे में दों व्यक्ति घायल होने की घटना खामगांव-नांदूरा मार्ग पर स्थित एलआईसी कार्यालय सामने १९ मार्च को घटी। उक्त दोनों घायलों को सामान्य अस्पताल में भरती किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय नांदूरा मार्ग पर स्थित एलआईसी कार्यालय सामने हुए सड़क हादसे में उल्हास ओंकार माहोकार (५०) एवं गुलाब हरिभाउ बाभुलकार (४९) दोनों निवासी नारखेड यह घायल हुए। दोनों घायलों को १९ मार्च को यहां के सामान्य अस्पताल में भरती किया गया था। लेकिन उल्हास माहोकार की हालत गंभीर होने से उन्हें अकोला रेफर किया गया।
युवती लापता, अपराध दर्ज
वहीं २० वर्षीय युवती लापता होने की घटना शहर से करीब ग्राम सुटालपुरा परिसर में १९ मार्च को उजागर हुई। इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय सुटालपुरा परिसर निवासी कु गायत्री मनोहर गोरले (२०) यह युवती १९ मार्च २०२३ को सुबह पार्लर क्लास को जाने का बताकर घर से चली गई। लेकिन वह पार्लर में पहुंची नहीं, उसी तरह घर भी वापिस नहीं लौटी। जिस कारण उसे रिश्तेदारों ने सभी ओर खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चला। अंत में २० मार्च को सौ लक्ष्मी मनोहर गोरले ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर से पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया हैं। आगे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुहेकां जवंजाल कर रहे है।
Created On :   21 March 2023 5:16 PM IST