चंद्रपुर में डूबने से दो की मौत, बाघ के नाखून सहित दो गिरफ्तार

Two killed by drowning in Chandrapur, two arrested with tiger nails
चंद्रपुर में डूबने से दो की मौत, बाघ के नाखून सहित दो गिरफ्तार
चंद्रपुर में डूबने से दो की मौत, बाघ के नाखून सहित दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले की सावली और गड़चांदुर तहसील की अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। सावली तहसील के नागसेन नगर निवासी गौतम वसंत वनकर(28) युवक शनिार शाम असोलामेंढा के ब्रिटिशकालीन परियोजना की नहर में नहाने गया था। उस दौरान वह डूमब गया। रविवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। इसी तरह शनिवार शाम गड़चांदुर तहसील माणिकगढ़ सीमेंट कंपनी के समीप स्थित नाले में नहाने गए स्वाभिक रामेश्वर प्रसाद(18) की डूबने से मौत हो गई। 

बाघ के नाखून के साथ दो गिरफ्तार

भद्रावती शहर के गुरुनगर परिसर से पुलिस ने शनिवार शाम बाघ के नाखूनों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  आरोपियों के नाम मुधोली निवासी प्रशांत बालाजी बावणे(26) और गुरुनगर निवासी विकास ऋषि बावणे बताए जाते हैं। भद्रावती के थानेदार सुनील सिंह पवार ने बताया कि आरोपियों को वनविभाग के हवाले किया गया है। वहीं भद्रावती की आरएफओ स्वाति म्हैसकर ने बताया कि वनविभाग मामले की जांच कर रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व चंद्रपुर के पद्मापुर में बाघ के मूछों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वनविभाग को संदेह है कि मामला इसी से जुड़ा हो सकता है। 

Created On :   2 Aug 2020 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story