दर्दनाक सड़क हादसों में गई जानें, गुस्साई भीड़ ने रोका ट्रैफिक, टिप्पर फूंकने का प्रयास

Two killed in painful road accidents, angry crowd stopped traffic
दर्दनाक सड़क हादसों में गई जानें, गुस्साई भीड़ ने रोका ट्रैफिक, टिप्पर फूंकने का प्रयास
दर्दनाक सड़क हादसों में गई जानें, गुस्साई भीड़ ने रोका ट्रैफिक, टिप्पर फूंकने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चौबीस घंटे के भीतर भीषण सडक हादसे हुए। पॉवरग्रिड़ चौक में टिप्पर ने युवक को कुचल दिया। वही हिंगना में ट्रक की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मौका देखकर आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद नाराज भीड़ ने टिप्पर को जलाने का प्रयास किया। तनाव का माहौल बना रहा। आरोपी चालकों के खिलाफ कपिल नगर और हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

शव सड़क पर रखकर किया यातायात जाम

चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस को भी शव को हाथ नहीं लगाने दिया जा रहा था। तनावपूर्ण माहौल के बीच अनहोनी की आशंका को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। चालक फरार होने के कारण टिप्पर मालिक का पता नहीं मिल पाया है। उन्होंने देर रात तक चालक को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Created On :   14 Feb 2020 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story