- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अंतरराज्यीय लुटेरों के गिरोह के दो...
अंतरराज्यीय लुटेरों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. डुग्गीपार पुलिस थानांतर्गत सड़क अर्जुनी में 3 अप्रैल की एक ही रात को तीन स्थानों पर नकद 7 लाख 7 हजार रुपए का माल लूटने के मामले में फरार लुटेरों के गिराह के दो सदस्यों को 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम मध्यप्रदेश राज्य के जिला निमज के अक्षय बाछड़ा व सुनील बैरागी बताए जाते हैं। गौरतलब है कि सड़क अर्जुनी निवासी मनीष गुप्ता ने डुग्गीपार पुलिस थाने में शिकायत की थी कि मनीष गुप्ता तथा उनका परिवार नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम कार से अपने घर पहुंचे।
इसी दौरान उनके मकान के सामने दो व्यक्ति हाथ में राॅडलेकर दिखाई दिए। जिस पर दोनों व्यक्तियों को हड़काने पर मकान के अंदर से फिर से 5 व्यक्ति बाहर निकले इस प्रकार कुल 7 व्यक्ति दिखाई दिए। उपरोक्त सभी आरोपियों ने लोहे की राॅड से कार की तोड़फोड़ कर कार में बैठे शिकायतकर्ता मनीष गुप्ता की पत्नी व बेटी के गले से सोने के हार तथा मोबाइल व नकद राशि लूटकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता के साथ मारपीट भी की गई। मकान के अंदर जाकर जब जांच की गई तो आरोपियों ने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने के आभूषण व नगद राशि चोरी होने की बात सामने आई।
इसी प्रकार पड़ोसी पुस्तकला बोरकर के मकान का ताला तोड़कर 2 लाख 14 हजार 500 रुपए व धनराज शंकर डहारे के मकान का ताला तोड़कर 1 लाख 8 हजार 500 रुपए इस प्रकार कुल तीन घटनाओं में 7 लाख 7 हजार रुपए का माल लूट लिया गया। शिकायत पर डुग्गीपार पुिलस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 395, 497, 380 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पता चला कि डकैती प्रकरण में मध्यप्रदेश राज्य के मानसा पुलिस थाने क्षेत्र के है तथा देश के विभिन्न स्थानों पर जाकर लूटपाट करते हैं।
डुग्गीपार पुलिस व लोकल क्राईम ब्रांच की पुलिस ने जाल बिछाकर अक्षय बाछड़ा व सुनील बैरागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्हांेने घटना कबूल करते हुए इस प्रकरण में और 5 साथी होने की बात बताई। दोनों आरोपियों को डुग्गीपार पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया है। आगे की जांच पुलिस अधिक्षक विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत दवडेकर के मार्गदर्शन में डुग्गीपार पुिलस थाने के पुलिस निरीक्षक वांगडे द्वारा शुरू कर दी गई है।
Created On :   15 April 2022 7:44 PM IST