वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले दो नाबालिगों को पकड़ा

Two minors caught throwing stones at Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले दो नाबालिगों को पकड़ा
भंडारा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले दो नाबालिगों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). रेलवे सुरक्षा बल ने भंडारा पुलिस थाना क्षेत्र के तारसा रेलवे स्थानक यार्ड किलो मीटर नं.1092/18 के पास गाड़ी क्रमांक 20825 वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच नंबर सी-5 पर खेल-खेल में पत्थर फेंकने वाले दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है। पश्चात दोनों लड़कों को उनके परिजनों के साथ आगे की कार्रवाई के लिए भंडारा रेलवे सुरक्षा बल में लाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तारसा रेलवे स्थानक यार्ड के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने की घटना सामने आने पर इस मामले में अज्ञात आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुंद्य तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त/ नागपुर के रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एस. डी. देशपांडे के मार्गदर्शन में अधिकारी निरीक्षक सौम्या दत्ता व उप निरीक्षक दीपक कुमार, प्रधान आरक्षक वसंत भेंडारकर, कृष्णा सावरकर तथा अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर के निरीक्षक नंदबहादुर, उप निरीक्षक विनेक मेश्राम ने जांच करते हुए मुखबिरों से मिली सूचना पर इस मामले में लिप्त दो नाबालिग लड़कोंे खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल भंडारा पुलिस थाने में भादंवि धारा 153 रेलवे अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू है।

Created On :   28 Feb 2023 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story