- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- दो लोगों ने की आत्महत्या, मामला...
दो लोगों ने की आत्महत्या, मामला दर्ज और जांच शुरु

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में अलग-अलग जगह दो लोगों ने आत्महत्या की। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। माजरी. मालगाड़ी केे नीचे आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार 15 मार्च की सुबह 10 बजे के दौरान घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय माजरी-वणी रेलवे मार्ग पर शिरना पुल के पास चलती मालगाड़ी के नीचे आकर व्यक्ति ने आत्महत्या की। मृतक का नाम कमलेश उर्फ मंगल प्रजापति (45) है। घटना की जानकारी मिलते ही माजरी के थानेदार विनीत घागे, एपीआई अजितसिंह देवरे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर आए। शव की प्राथमिक जांच कर वरोरा के उपजिला अस्पताल में भेजा। आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है। मामले की जांच थानेदार विनीत घागे के मार्गदर्शन में बंडू मोहूर्ले कर रहे हंै। भद्रावती .शहर के किल्ला वार्ड निवासी युवक द्वारा घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सोमवार को घटी। मृत युवक का नाम स्वप्निल देवराव पढाल (30) है। स्वप्निल शादीशुदा होकर उसे दो बेटियां हैं। ऐसे में सोमवार को स्वप्निल ने घर के छत को रस्सी बांधकर आत्महत्या की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और पंचनामा कर मामला दर्ज किया। आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। घटना की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।
Created On :   16 March 2022 7:45 PM IST