बाघ के हमले में दो की मौत 

Two people including the farmer died in the tiger attack in different places
बाघ के हमले में दो की मौत 
दो जिलों में घटनाएं बाघ के हमले में दो की मौत 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। दोनों जिलों में अलग-अलग जगह बाघ के हमले में किसान सहित दो लोगों की मौत हो गई। चंद्रपुर की ब्रह्मपुरी तहसील समीप तूमडीमेंढा गांव के पास भगवानपुर निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति को रोड किनारे घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर अपना शिकार बना लिया। मृतक का नाम ताराचंद चंदनखेडे है। ब्रह्मपुरी वनपरिक्षेत्र अधिकारी की टीम ने मौका पंचनामा किया।  गड़चिरोली के देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले आरमोरी वन परिक्षेत्र में बाघ ने खेत में बुआई कर रहे एक किसान पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में किसान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। मृत किसान का नाम सागर आबाजी वाघरे (45) है।   
 

Created On :   29 Jun 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story