दो लोगों की हत्या, अलग-अलग जगह वारदातें

Two people killed in Yavatmal-Bhandara, incidents at different places
दो लोगों की हत्या, अलग-अलग जगह वारदातें
यवतमाल-भंडारा दो लोगों की हत्या, अलग-अलग जगह वारदातें

डिजिटल डेस्क, यवतमाल/भंडारा. जिलों में अलग-अलग जगह हत्या की दो वारदातें हुईं। यवतमाल के जिला सरकारी अस्पताल परिसर में रविवार 22 जनवरी की रात  नई बिल्डिंग में खिड़कियों को काम करने नागपुर से आए कारीगर जिया खान (40) और पार्किंग शेड का काम करने आए मजदूरों के बीच कमरे की चाबी को लेकर विवाद हो गया। मजदूरों ने रॉड से जिया खान की पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई। यवतमाल शहर पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। भंडारा के कारधा पुलिस थाना क्षेत्र के आजिमाबाद ग्राम में रविवार की रात मामूली विवाद में भांजे सुनील छततु गीतलहरे (18) ने मामा राजू मनहारे (33) पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।  कारधा पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Created On :   23 Jan 2023 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story