- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोराड़ी में सड़क हादसा, दो की मौत,...
कोराड़ी में सड़क हादसा, दो की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराड़ी मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवा व्यवसायियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती िकया गया है। मृतकों के नाम अमर सिंह (30) लखनऊ, उत्तरप्रदेश आैर मोहम्मद इद्रीस बंगलुरु निवासी है। घायलों में राहुल अशोक मेहरा (40) अंधेरी वेस्ट मुंबई आैर हार्दिक पटेल गुजरात निवासी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि मटन और शराब पार्टी मनाने के बाद ये कार से पान खाने निकले थे। नशे की हालत में तेज रफ्तार से कार चलाते समय चालक का नियंत्रण छूट जाने पर कार डिवाइडर से टकराते हुए उछल कर पलट गई। घटना रविवार की मध्यरात्रि करीब 1.30 बजे कोराडी थानांतर्गत सावनेर मार्ग पर हुई। कार के परखच्चे उड़ गए।
जा रहे थे पान खाने
पुलिस के अनुसार अमर सिंह, मोहम्मद इद्रीस, राहुल मेहरा आैर हार्दिक पटेल के बीच दोस्ती थी। चारो का खुद का नागपुर में टूर्स एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय था। व्यवसाय के माध्यम से इमें एक-दूसरे से पहचान हुई। रामदासपेठ में बड़ा कार्यालय खोलकर वहां से कारोबार शुरू किया। आमदनी अच्छी होने लगी। उन्होेंने अपना विस्तार करने के लिए मानकापुर में किराए से रहने वाले अमर सिंह के घर शराब और मटन पार्टी रखी। रविवार की मध्यरात्रि में एक बजे तक सभी ने शराब पीकर पार्टी मनाई। उसके बाद पान खाने के लिए कोराड़ी जाने वाले मार्ग पर अशोका वाटिका रेस्टोरेंट की ओर निकले। ज्यादा नशा होने के कारण अमर ठीक से कार नहीं चला पा रहा था, जिससे अमर का कार से नियंत्रण छूट गया और कार सड़क डिवाइडर से इतनी जोर से टकराई कि करीब 10 फीट उछलते हुए पलट गई। हादसे में अमर आैर मो. इद्रीस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दो दोस्त कार से बाहर जा गिरे
सूत्रों के अनुसार कार डिवाइडर से टकराने के बाद दो दोस्त कार से बाहर सड़क पर फेंका गए और सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गए। एक दोस्त के सिर का कुछ पता ही नहीं चला। रेलिंग से टकराने के कारण उसका सिर चकनाचूर हो गया। दो दोस्त कार के अंदर फंसे हुए थे। देर रात हादसा होने के कारण घायल चारो को काफी समय तक कोई मदद नहीं मिली। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि अमर और मो. इद्रीस कार से बाहर फेंका गए थे। दोनों के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।
Created On :   26 March 2018 10:23 PM IST