वीडियो वायरल की धमकी दे फिरौती वसूलनेवाले दो सगे भाई नामजद

By - Bhaskar Hindi |10 Feb 2023 5:10 PM IST
उमरखेड़ वीडियो वायरल की धमकी दे फिरौती वसूलनेवाले दो सगे भाई नामजद
डिजिटल डेस्क, उमरखेड़ | महिला का नहाते समय का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 50 हजार रुपये की फिरौती वसूल करने के बाद भी परेशान किए जाने से पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई। शिकायत अनुसार उमरखेड़ पुलिस ने 2 सगे भाइयों के खिलाफ बुधवार की शाम को विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया। उमरखेड़ निवासी मंगेश रेवारकर (30) और बालाजी रेवारकर (28) ऐसा आरोपी सगे भाइयों का नाम है। दोनों बीते कुछ दिन से पीड़िता को प्रताड़ित कर रहे थे। बदनामी के डर से पीड़िता ने आरोपियों को 50 हजार रुपये दिए। इसके बाद भी आरोपी उसे शराब पीने के लिए पैसे मांगते रहे। जिससे परेशान होकर इसकी जानकारी पीडिता ने पती को दी। बुधवार की शाम थाने में दर्ज शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
Created On :   10 Feb 2023 5:09 PM IST
Next Story