बाघ के हमले में दो चरवाहों की मौत 

Two shepherds killed in tiger attack
बाघ के हमले में दो चरवाहों की मौत 
चंद्रपुर बाघ के हमले में दो चरवाहों की मौत 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. जिले की मूल तहसील के चिचपल्ली वनपरिक्षेत्र के कवड़पेठ में बाघ के हमले में दो चरवाहों की मौत हो गई। घटना बुधवार 19 अक्टूबर को हुई। मृतकों के नाम ढिवरु वासेकर (55) तथा नानाजी निकेसर (53) है।  वनविभाग, पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Created On :   19 Oct 2022 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story