चोरी की कार बेचने से पहले दो चोर पकड़ाए

Two thieves caught before selling stolen car
चोरी की कार बेचने से पहले दो चोर पकड़ाए
नागपुर चोरी की कार बेचने से पहले दो चोर पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चोरी की कार बेचने से पहले ही हुड़केश्वर पुलिस ने दो चोरों को धरदबोचा। इनमें एक विधि संघर्षग्रस्त बालक शामिल है। गिरफ्तार आरोपी प्रणव संजय ठाकरे (22), खामला, चांगदेव नगर,  प्रतापनगर और दर्शन पेटकर (18), बालाजी नगर, अजनी निवासी है। नाबालिग को हिरासत में लिया गया था। आरोपियों से कार सहित करीब 7.35 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। 

नाबालिग ने रिश्तेदार के यहां से चुराई थी चाबी : पुलिस के अनुसार अष्टविनायक काॅलोनी, राधाकृष्ण मंदिर के पीछे हुड़केश्वर निवासी चंद्रकांत भुते (61) ने 3 लाख रुपए कीमत की अपनी हुंडई आई-20, मैग्ना कार (एम.एच.-49-ए.ई-1928) घर के सामने पार्किंग में रखी थी, जो 28-29 जनवरी के दरमियान चोरी हो गई। शिकायत पर हुड़केश्वर पुलिस ने मामला दर्ज किया।  पश्चात गुप्त सूचना व तकनीकी आधार  पर पुलिस ने  प्रणव ठाकरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने कार चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस रिमांड में प्रणव ने अपने साथी विधि संघर्ष ग्रस्त बालक का नाम उजागर किया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी दर्शन पेटकर को धरदबोचा। दर्शन ने उक्त कार की चाबी कार मालिक के रिश्तेदार के घर से गत  26 जनवरी को मौका पाकर चुराई और कार चुराने के लिए विधि संघर्षग्रस्त बालक को चाबी दी।  कार चुराने के बाद आरोपी कार बेचकर पैसे आपस में बांटने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही पकड़े गए। 

कार सहित 7 दोपहिया वाहन बरामद : आरोपी प्रणव ठाकरे पर वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। प्रणव से हुड़केश्वर क्षेत्र से वाहन चोरी के 3, अमरावती के  फ्रेजरपुरा  थाने के 3, राजापेठ से एक,  पुलगांव से एक वाहन चुराने सहित 8 मामले उजागर हुए। आरोपियों से उक्त नंबर की कार, 7 दोपहिया वाहन सहित करीब 7 लाख 35 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।  पुलिस परिमंडल 4 के उपायुक्त विजयकांत सागर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।  हुड़केश्वर थाने के द्वितीय पुलिस निरीक्षक विक्रांत सगने के नेतृत्व में  उप-निरीक्षक  प्रमाेद खंडार, एएसआई शैलेष  ठवरे, नायब सिपाही  आशीष तितरमारे, राजेश मोते, दीपक तर्हेकर व अन्य ने कार्रवाई की।  


 

Created On :   5 Feb 2023 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story