अवैध रेत उत्खनन करते दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त

Two tractor trolleys seized while excavating illegal sand, action in the buffer area of ​​Pench, two were caught
अवैध रेत उत्खनन करते दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त
सिवनी अवैध रेत उत्खनन करते दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त

डिजिटल डेस्क, सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के बफर एरिया से रेत का अवैध उत्खनन करते दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की गई है। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में दो लोगों को पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41ए 52 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार पार्क प्रबंधन को पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र खवासा बफर के पिपरिया वृत्त के विजयपानी बीट के कक्ष क्रमांक पी 367 के सोनभारघाट आमाझिरी में ट्रेक्टर ट्रॉली लगाकर रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिली थी। इसके बाद मौके पर कार्रवाई के लिए टीम को भेजा गया। पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुए मौके से 02 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई। इनमें एक बिना नंबर व एक नया ट्रेक्टर बताया जा रहा है। मौके पर रेत का अवैध उत्खनन करते हुये आनंद हिंगे पिता किसन लाल हिंगे एवं मेशराम पिता सकटराम भलावी को पकड़कर वन परिक्षेत्र कार्यालय खवासा बफर लाया गया। कार्रवाई में राहुल कुमार उपाध्याय वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर, अमरदास डोंगरे वनपाल, परिक्षेत्र सहायक पिपरिया वृत्त, उत्पान सिंह ठाकुर वनरक्षक, बीट प्रभारी विजयपानी बीट, सुरक्षा श्रमिक राजेन्द्र हिंगे एवं अन्य शामिल रहे।

Created On :   29 Jan 2022 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story