दो दुपहिया आमने-सामने भिड़ी, 1 की मौत, 1 गंभीर

Two two wheelers collided face to face, 1 dead, 1 serious
दो दुपहिया आमने-सामने भिड़ी, 1 की मौत, 1 गंभीर
कारंजा (लाड़) दो दुपहिया आमने-सामने भिड़ी, 1 की मौत, 1 गंभीर

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). कारंजा-दारव्हा मार्ग पर सोमठाणा के समीपस्थ रेलवे क्रासिंग पर दो दुपहिया की आमने-सामने हुई ज़ोरदार भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया । यह दुर्घटना शुक्रवार रात 8 बजे के आसपाई हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार हातोला निवासी सुधाकर पापलकर (65) अपनी दुपहिया पर सवार होकर कारंजा से हातोला की ओर जा रहे थे तो विरुद्ध दिशा से नामदेवराव ढले (40) अपनी बाइक पर सवार होकर दिघी जा रहे थे । इन दोनों दुपहिया के बीच सोमठाणा के समीपस्थ रेलवे क्रासिंग के पास आमने-सामने ज़ोरदार भिडंत हो गई । इस हादसे में दोनों दुपहिया चालकों के सर पर गंभीर चोटें आई । दुर्घटना की जानकारी आशिष मेडिकल के संचालक आशिष राऊत बोधेगांव ने तुरंत श्री गुरु मंदिर एम्बुलेंस के चालक रमेश देशमुख को दी । सूचना मिलते ही समृध्दि एम्बुलेंस के चालक अजय घोडेस्वार तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार हेतु कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल पहुंचाया । यहां पर चिकित्सकीय अधिकारी ने जांच के बाद सुधाकरराव पापडकर को मृत घोषित कर दिया जबकि सुधाकर ढले पर प्राथमिक उपचार कर आगे के उपचार हेतु उसे अमरावती भेजा गया । विशेष बात तो यह रही की दोनों ही दुपहिया चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था । यदि उन्होंने हेलमेट पहना होता तो उनके सर पर चोट नहीं आती और मृतक की जान भी बच जाती । इस कारण हेलमेट के उपयोग की सख्ती करना आवश्यक होने की बात श्री गुरु मंदिर एम्बुलेंस के चालक रमेश देशमुख ने कही ।

 

Created On :   5 March 2023 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story