रिसोड़-लोणार मार्ग पर दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, नागरिकों में रोष

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. रिसोड़-लोणार राज्य मार्ग पर मांगवाडी के समीप चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर वाहनों को भारी नुकसान हुआ है । सौभाग्यवश किसी भी प्रकार की जनहानी नही हुई । इस समय वाहन चालकों और नागरिकाें में मार्ग का काम करनेवाली पलसिध्द कम्पनी के विरोध में रोष दिखाई दिया क्योंकि स्म्बंधित कम्पनी द्वारा मार्ग के डामर पर डाले गए गिट्टी भुसे से यह वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हुए । पिछले 3 वर्षो से लोणार-रिसोड़ राज्यमार्ग का काम पलसिध्द कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा किया जा रहा है । कम समय में ही यह मार्ग अनेक स्थानों पर उखड़ने से सम्बंधित कम्पनी ने डामरीकरण के नाम पर मार्ग पर पतले डामर का छिड़काव कर उस पर गिट्टी चुरा ड़ाला । यह प्रयोग भले ही सड़क निर्माण नियम के तहत हो लेकिन ड़ाला गया भुसा डामर पर चिपकने के बाद मार्ग की सफाई करना आवश्यक है । सम्बंधित कम्पनी की अनदेखी नीति की मार मांगवाडी के समीप मार्ग पर वाहन चालकों पर पड़ी और दो अलग-अलग हादसों मंे एमएच 20 ईवाय 4849 और एमएच 28 बिओ 0133 यह दो चौपहिया वाहन दोपहर 12 बजे के आसपास केवल 20 मिनिट में दुर्घटनाग्रस्त हुए । इस कारण वाहन चालकों के साथही नागरिकाें द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया । मांगवाडी के समीप हुए इस हादसे के दौरान एक लड़की बाल-बाल बच गई । इन हादसों से पलसिध्द कम्पनी के विरोध में अनेकाें द्वारा रोष व्यक्त करते ही अनेक मज़दूरों ने मार्ग से गिट्टी चुरा झाड़कर साफ किया । लेकिन मार्ग से यह गिट्टी चुरा सुखने के बाद ही साफ किया गया होता तो यह हादसे ना होते, ऐसी चर्चा नागरिकों में सुनने को मिली ।
Created On :   10 Feb 2023 6:20 PM IST