काउंटिंग के पहले तोड़ दी जाएगी स्ट्रांग रूम की दो दीवारें, सुरक्षा के दृष्टिकोन से बंद कर दिए गए थे गेट 

Two walls of the Strong Room will be broken before the counting
काउंटिंग के पहले तोड़ दी जाएगी स्ट्रांग रूम की दो दीवारें, सुरक्षा के दृष्टिकोन से बंद कर दिए गए थे गेट 
काउंटिंग के पहले तोड़ दी जाएगी स्ट्रांग रूम की दो दीवारें, सुरक्षा के दृष्टिकोन से बंद कर दिए गए थे गेट 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल ईवीएम व वीवीपैट कलमना के जिस स्ट्रांग रूम में रखी गई है, वहां की दो दीवारें 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के पहले तोड़ दी जाएगी। सुरक्षा की दृष्टिकोन से जिला प्रशासन ने ये दीवारें खड़ी की थी। 23 मई के बाद के बाद इस जगह का इस्तेमाल पहले की तरह होते रहेगा। 

नागपुर व रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम व वीवीपैट कलमना के स्ट्रांग रूम में रखी गई है। इस यार्ड मंे वैसे तीन गेट थे, लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोन से जिला प्रशासन ने दो गेट दीवार बनाकर बंद कर दिए थे। यहां केवल एक गेट रखा गया है और इसे भी ताला लगाकर बंद कर दिया गया है। इस गेट पर 24 घंटे केंद्रीय एजेंसी के सुरक्षा जवान तैनात रहते है। तीन गेट रहने से सुरक्षा में चूक हो सकती है आैर इसीलिए दो गेट दीवार खड़ी करके पूरीतरह बंद कर दिए गए थे। वैसे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन घेरे में है। पहले घेरे में केंद्रीय एजेंसी के जवान तैनात है। दूसरे घेरे की सुरक्षा राज्य आरक्षी पुलिस बल पर है। तीसरे व आखरी घेरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस के पास है। हथियार बंद जवान तीनों घेरे में 24 घंटे तैनात रहते हैं। 

23 मई को मतगणना को देखते हुए 500 मीटर परिसर को बेरिकेट्स से कवर कर लिया गया है। इसी परिसर में काउंटिंग सेंटर बनाए गए है। ईवीएम व वीवीपैट स्ट्रांग रूम से काउंटर सेंटर तक लाने के पूर्व सुरक्षा जवानों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम की दो दीवारें तोड़ दी जाएगी। इसके बाद सुरक्षा बंदोबस्त में वाहनों से ईवीएम व वीवीपैट काउंटींग सेंटर पहुंचेंगे। 23 मई को मतगणना पूरी होने के बाद कुछ दिनों तक यह यार्ड जिला प्रशासन के कब्जे में रहेगा आैर उसके बाद यह यार्ड एपीएमसी के हवाले हो जाएगा। तत्पश्चात यहां पहले जो काम होता था, वह शुरू हो जाएगा। 

जिला प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा की दृष्टि से हर मुमकीन कदम उठाए गए थे। यहां कुल तीन गेट थे, जिसमें से दो गेट दीवार बनाकर बंद कर दिए गए थे। अब मतगणना के पहले दोनों दीवारे तोड़ दी जाएगी। मजदूर पुलिस बंदोबस्त में दीवारें तोड़ेंगे। परिसर सीसीटीवी में कैद है।

Created On :   14 May 2019 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story