दोपहिया चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार- 24 मोटर साइकिलें की गई जब्त

Two wheeler thief gang busted, three arrested
दोपहिया चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार- 24 मोटर साइकिलें की गई जब्त
गोंदिया दोपहिया चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार- 24 मोटर साइकिलें की गई जब्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया|  शहर एवं जिले में मोटर साइकिल चोरी एवं अन्य अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने पुलिस को तत्काल आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है। इसी के तहत गोंदिया शहर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा का पथक सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील के नेतृत्व में चोरी एवं घरफोड़ी के अपराधियों की खोज में लगा हुआ था। इसी दौरान गोंदिया शहर पुलिस थाना में भादंवि की धारा 379 के मामले मंे जांच के दौरान पथक को मिली गोपनीय जानकारी एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने पाउलदौना तहसील देवरी निवासी श्रीकांत उर्फ शशांक अरूण बोरकर (19), नाशिक उर्फ अज्जु हीरालाल राणे (20) एवं चिचगांवटोला तहसील गोरेगांव निवासी आशिष जीतंेद्र बागड़े (19) को हिरासत में लेकर दर्ज अपराध के संबंध में पूछताछ की तो आरोपियों के पास से गोंदिया शहर में दर्ज मामले में चुराई गई मोटर साइकिल के साथ ही जिले के विविध पुलिस स्टेशनों में दर्ज किए गए मामलो में भी चोरी का खुलासा हुआ। जिसमंे गोंदिया शहर पुलिस थाने के 5, आमगांव के 1, सालेकसा के 2, डुग्गीपार का 1 एवं देवरी पुलिस स्टेशन में दर्ज 1 मामले का समावेश है। इस तरह गोंदिया शहर पुलिस थाने के अपराध अन्वेषण पथक ने एक साथ जिले में घटित 10 चोरी के मामलो का पर्दाफाश किया। तीनों आरोपियों के पास से 11 लाख 45 हजार रुपए मूल्य की कुल 24 मोटर साइकिले जप्त की गई है। आगे की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई अपराध अन्वेषण शाखा के सहायक पुिलस निरीक्षक सागर पाटील, उपनिरीक्षक सैदाने, गिरी, पुलिस कर्मचारी जागेश्वर उइके, सुदेश टेंभरे, अरविंद चौधरी, सतीश शेंडे, प्रमोद चौहान, ओमेश्वर मेश्राम, सुबोध बिसेन, पुरूषोत्तम देशमुख, दिनेश बिसेन, कुणाल बारेवार, मुकेश रावते, विकास वेदक, दीक्षित दमाहे, प्रभाकर पालांदुरकर, रिना चौहान ने की है। 

Created On :   21 Dec 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story