- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two women arrested for messing up with the health of children
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वर्णप्राशन दवा पिलाने के नाम पर बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, दो महिलाएं पकड़ाई

डिजिटल डेस्क,नागपुर। स्वर्णप्राशन दवा पिलाने के नाम पर बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली दो महिलाओं को पकड़ा गया है। वाड़ी परिसर में कई जगह कैम्प लगाकर एक महीने से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्यवर्धक दवा बताकर सस्ते दाम पर "स्वर्णप्राशन' नामक दवा पिलाने का सिलसिला विगत कई महीनों से जारी है, लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति हो रहे खिलवाड़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का फायदा निजी संस्था उठाने का आरोप नागरिकों ने लगाया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को आंबेडकर नगर में निजी संस्था ईएसएसएम हेल्थ केयर ग्रुप का कैम्प लगा देखकर पार्षद आशीष नंदागवली ने जब शिविर में पहुंचकर संबंधित महिलाओं से दवा तथा संबंधित विभाग की अनुमति के बारे में पूछताछ की तो ऐसे किसी भी कैम्प लगाने को लेकर अनुमति नहीं होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद नंदागवली ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत 100 नंबर पर पुलिस विभाग को सूचित करते हुए दो महिलाओं को पुलिस के हवाले किया।
शंखपुष्पी, गाय का घी, अश्वगंधा, शतावरी, स्वर्ण भस्म, शहद से निर्मित "स्वर्णप्राशन' नामक दवा के फायदे बताते हुए कैम्प लगाकर 20 रुपए में पिलाई जा रही है। हालांकि बाजार में इसकी कीमत 225 रुपए प्रति 5 एमएल बताई जा रही है। इन दिनों क्षेत्र में कई गंभीर बीमारियां पैर पसार रही है, ऐसे में नागरिक अपने बच्चों को कैम्प में ले जाकर दवा पिला रहे है। जिसकी जानकारी नप व जिप के स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं है। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने की भनक लगते ही नंदागवली ने पुलिस विभाग को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस संबंधित महिलाओं को अपने साथ थाने ले गई। जिसके बाद संस्था मैनेजर ने थाने पहुंचकर दवा से संबंधित कुछ दस्तावेज की जेराक्स पुलिस को दिखाने के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया।
कार्रवाई का अधिकार नहीं
क्षेत्र में कई जगह कैम्प लगाकर र्स्वणप्राशन दवा पिलाने की जानकारी पार्षद से मिली है। कैम्प लगाने वाली किसी भी संस्था पर कार्रवाई करने का अधिकार मेरे पास नहीं है।
(डॉ. सोनाली बनसोड, स्वास्थ्य अधिकारी, व्याहाड़ (पेठ) पीएचसी)
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: खुले में फेंका जा रहा बायोमेडिकल वेस्ट, अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: रक्षाबंधन पर करें ग्रह दोष निवारण संबंधी उपाय
दैनिक भास्कर हिंदी: पटना-एर्नाकुलम व तिरूअनंतपुरम एक्सप्रेस से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई दवाईयां
दैनिक भास्कर हिंदी: अब रेलगाड़ियों में लगेगा GPS, तुरंत पता चलेगा कहां है आपकी ट्रेन
दैनिक भास्कर हिंदी: सिद्धू ने कहा, मोदी भी गए थे पाकिस्तान, इमरान ने सिद्धू को बताया शांतिदूत