- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर की दो युवतियों को गुजरात में...
नागपुर की दो युवतियों को गुजरात में बेचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन थानांतर्गत दो युवतियों को गुजरात में 1.70 लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में नागपुर की महिला दलाल माधुरी उमरेडकर और उसके पुरुष मित्र के खिलाफ धारा 370, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपियों की चंगुल में फंसी युवतियों ने सहेली के एक मुंहबोले भाई के मोबाइल फोन पर कॉल करके बताया कि उन्हें गुजरात में बेच दिया गया है। यह दोनों युवतियां कैटरिंग के काम पर जाया करती थीं। एक पीड़ित युवती ने घर पर सहेली के यहां जाने की बात करके निकली थी, जब वह घर नहीं लौटी तब पता चला कि उसके साथ उसकी सहेली भी गायब है। परिजनों ने अपने स्तर पर उनकी खोजबीन की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर उनके गुमशुदा होने की शिकायत नंदनवन थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार नंदनवन क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने अपनी बहन के गायब होने की शिकायत नंदनवन थाने में दर्ज कराई।
युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी 21 वर्षीय बहन कैटरिंग के काम पर जाया करती थी। उसके परिवार में मां और भाई है। पिता का साया उनके सिर से बचपन में ही उठ गया था। बडी बहन कैटरिंग के काम पर बाहर जाती थी। वह कभी- कभी दो दिन बाद भी वापस आया करती थी। इस बार करीब दो सप्ताह बीत जाने पर भी वह घर नहीं लौटी तब परिजनों ने उसके गायब होने की शिकायत नंदनवन थाने में की। उसने बताया कि उसकी बहन परिजनों को बोलकर निकली थी कि वह अपनी सहेली के घर जा रही है। 21 वर्षीय इस युवती की सहेली भी उसके साथ कैटरिंग का काम करती थी। इधर दोनों युवतियों के घर वापस नहीं लौटने पर उनके परिजन परेशान हो गए थे। दोनों युवतियों के परिजन परेशान हो रहे थे कि आखिर उन दोनों का पता कैसे लगाया जाए। पुलिस में शिकायत करने के बाद भी अन्य मामले की तरह पुलिस ने इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया। इस मामले की केस डायरी ऐसे पुलिस अधिकारी को जांच करने के लिए दी गई है, जो अवकाश पर है। दोनों युवतियों का परिवार कमशकश में जी रहा था कि 28 मई को 21 वर्षीय युवती जो गायब है कि सहेली के मुंहबोले भाई ने उसके परिजनों को बताया कि नागपुर से गायब हुई दोनों युवतियों को आरोपी माधुरी उमरेडकर (35) व उसके दोस्त ने मिलकर गुजरात में ले जाकर 1.70 लाख रुपए में बेच दिया है।
दोनों युवतियों ने मौका पाकर फोन किया। तब पता चला कि उन दोनों युवतियों को कैटरिंग का बडा ऑफर गुजरात में मिलने का झांसा देकर ले गई और उन्हें गुजरात में बेच दिया गया। उन्हें देह व्यापार की दलदल में धकेले जाने की बात कही जा रही है। नागपुर के नंदनवन थाने की पुलिस ऐसे मामले को लेकर कितनी गंभीर है। यह बात इसी से पता चलता है कि छुट्टी पर रहने वाले अधिकारी के पास केस की जांच डायरी लगाई है। यह अधिकारी जब छुट्टी से आएगा तब उसे इस प्रकरण की पूरी कहानी गायब हुई युवतियों के परिजनों से दोबारा समझनी होगी तब जाकर इस मामले की जांच कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Created On :   1 Jun 2019 3:52 PM IST