विभिन्न दुर्घटनाओं में दो युवकों की मृत्यु, दो गंभीर- देवरी और सालेकसा में हुए हादसे

Two youths died in different accidents, two serious accidents happened in Deori and Saleksa
विभिन्न दुर्घटनाओं में दो युवकों की मृत्यु, दो गंभीर- देवरी और सालेकसा में हुए हादसे
गोंदिया विभिन्न दुर्घटनाओं में दो युवकों की मृत्यु, दो गंभीर- देवरी और सालेकसा में हुए हादसे

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले के देवरी व सालेकसा थाना अंतर्गत 21 नवंबर को घटित अलग-अलग दो दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतकों में मेहताखेड़ा निवासी शंकर राेहित साफा(28) व बालाघाट जिले के ग्राम भंमोडी निवासी अभिषेक लक्ष्मणप्रसाद रहांगडाले(21) का समावेश है। इस संदर्भ में देवरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेहताखेड़ा निवासी शंकर साफा यह अपनी दोपहिया वाहन क्र. सीजी-08/टीसी-167 से चिचगढ़ मार्ग से तेजी गति में जा रहा था। इस बीच अचानक उसका वाहन से नियंत्रण छूट गया, जिससे वाहन सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से जोरदार टकराया। जिसमें शंकर साफा की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा नारद पड़ोती गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस मामले में देवरी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इसी प्रकार दूसरी घटना सालेकसा थानांतर्गत ग्राम झालिया में घटी।

इस संबंध में सालेकसा पुलिस ने बताया कि बालाघाट जिले के भंमोडी निवासी शुभम पारधी(21) यह अपनी दोपहिया वाहन क्र. एमपी-50/एससी-3638 पर बिठाकर अभिषेक रहांगडाले के साथ लांजी मार्ग से रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक क्र सीजी-08/एयू-8683 ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए दुपहिया को टक्कर मार दी। इस घटना में पीछे बैठे अभिषेक रहांगडाले की मृत्यु हो गई। वहीं शुभम पारधी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना को लेकर सालेकसा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

Created On :   23 Nov 2022 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story