सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत, चार युवक गंभीर

Two youths traumatized in road accidents, four youths are serious
सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत, चार युवक गंभीर
सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत, चार युवक गंभीर


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नागपुर रोड पर मंगलवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार लोगों को गंभीर चोटें आई है। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया है।  इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पहला सड़क हादसा  रात लगभग आठ बजे सरोरा के समीप हुआ। किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा रात लगभग 11.30 बजे सिमरिया चौराहे पर हुआ। यहां बस और तूफान गाड़ी की टक्कर हुई। तूफान गाड़ी के चालक की मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार चार युवकों को गंभीर चोटें आई है।
तेज रफ्तार वाहन ने दुपहिया सवार को रौंदा-
मंंगलवार शाम लगभग 7.30 बजे छिंदवाड़ा से काम कर वापस अपने घर लौट रहे चिखलीकलां निवासी 45 वर्षीय सरदार पिता दिलदार शाह की बाइक को सरोरा के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सरदार शाह को गंभीर चोटें आई थी। जिसे बेहोशी की हालत में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बस और तूफान की टक्कर, चालक की मौत-
मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे राजेगांव से तूफान गाड़ी लेकर लौट रहा सारंगबिहरी निवासी 35 वर्षीय सुभाष पिता भाऊराव ढांढोरे जैसे ही सिमरिया चौराहे पर पहुंचा। नागपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। चालक सुभाष के अलावा गाड़ी में सवार शिवा, कमलेश, अरुण और जित्तू को गंभीर चोटें आई थी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां सुभाष की मौत हो गई। वहीं शिवा को नागपुर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

Created On :   6 Nov 2019 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story