श्री राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वालों के साथ उद्धव ने बनाई थी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी मुंबई मनपा चुनाव में महानगर के उत्तरभारतीयों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शिवसेना में बगावत के बाद उद्धव की शिवसेना के सामने आपना गढ़ बीएमसी बचाने की चुनौती है। मुंबई के उत्तरभारतीय मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रतिष्ठित उत्तरभारतीयों से मुलाकात करने उनके घर तक जा रहे हैं। इस पर भाजपा ने कटाक्ष किया है। प्रदेश भाजपा (उत्तर भारतीय मोर्चा) अध्यक्ष डा संजय पांडेय ने कहा है कि चुनाव समीप देख कर उद्धव ठाकरे को उत्तरभारतीयों की याद आई है। ये वहीं ठाकरे ने जिन्होंने श्री राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वालों के साथ मिल कर सरकार बनाई थी।
सोमवार को डा पांडेय ने कहा कि रविवार को गोरेगांव में उत्तर भारतीयोंकें कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे कह रहे थे की उनका हिंदुत्व ही सच्चा हिंदुत्व है और कुछ लोगों ने गले में पट्टा बांध के भाजपा के साथ सत्ता स्थापन कर ली है।उद्धव जी 2019 में आपने हिंदुत्व का पट्टा गले से निकालकर कौन से दो पट्टे अपने गले में बांध कर ढाई साल तक राज किया। जिनके साथ उद्धव ने सरकार चलाई वे वही लोग है जिन्होंने प्रभू श्री राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह निर्माण किया और आपने करोड़ों हिंदुओं के साथ विश्वासघात करके उनके साथ सरकार बनाई। भाजपा नेता ने कहा कि चलो देर आए दुरुस्त आए आपके उत्तर भारतीय संपर्क अभियान के लिए आपको बहुत बहुत शुभेच्छा देता हूं।
पूर्व मंत्री रमेश दुबे के घर जाएंगे उद्धव ठाकरे
उत्तरभारतीय सम्पर्क अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रतिष्ठित उत्तर भारतीयों के घर जाकर वहां जुटे उत्तर भारतीय समाज से मुलाकात करेंगे। गोरेंगांव में पिछली कई पीढ़ियों से रह रहे उत्तरभारतीय नाहर परिवार से मुलाकात के बाद उद्धव अब आगामी 19 फरवरी को पूर्व मंत्री रमेश दुबे के अंधेरी स्थित आवास पर जाएंगे। इस संबंध में श्री दुबे ने बताया कि उद्धव जी उत्तर भारतीय समाज के विकास को लेकर यहां मौजूद प्रबुद्ध उत्तर समाज के साथ चर्चा करेंगे।
Created On :   13 Feb 2023 10:01 PM IST