उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे को बताया दगाबाज और गद्दार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है। उद्धव ने शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें दगाबाज और गद्दार करार दिया। उद्धव ने अपने निजी आवास मातोश्री के एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा ने जिसको मुख्यमंत्री बनाया है वह शिवसैनिक नहीं दगाबाज और गद्दार हैं। यदि मर्द की औलाद होंगे तो वह अपने पिता और माता की तस्वीरों का इस्तेमाल करेंगे। वे शिवसेना और मेरे पिता शिवसेना प्रमुख दिवगंत बालासाहब ठाकरे को क्यों चुरा रहे हैं? यदि उनमें हिम्मत है तो नई पार्टी बनाकर दिखाएं। उद्धव ने कहा कि उन्हें बालासाहब की तस्वीर का इस्तेमाल करना है लेकिन वह मुझे नहीं चाहते हैं क्योंकि मैं बालासाहब की विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं। उद्धव ने कहा कि भाजपा शिवसेना के अस्तित्व को खत्म करना चाहती है। इसलिए भाजपा भ्रम फैला रही है कि उसने शिवसेना के नेता को मुख्यमंत्री बनाया है। लेकिन शिवसेना से अलग होकर मुख्यमंत्री बनने वाले शिवसैनिक नहीं हैं। शिवसेना किसी के लोभ को हासिल करके देने के लिए उसकी पालखी नहीं ढोएगी। उद्धव ने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शिवसेना के कंधे पर पैर रखकर दिल्ली की सत्ता को काबिज किया। लेकिन पता नहीं चार महीने में ऐसा क्या होगा कि भाजपा साल 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना से गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया। उद्धव ने कहा कि फिलहाल निष्ठा विरूद्ध पैसे की लड़ाई चल रही है। मेरे पास निष्ठा है और उनके पास पैसा है। लेकिन हमें दिखा देना है कि निष्ठा को पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है।
Created On :   29 July 2022 8:48 PM IST