निर्वाचन आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दने जा रहे है उद्धव, अजित बोले - मतदाता ठाकरे के साथ

Uddhav Thackeray is going to challenge the decision of the Election Commission in the Supreme Court
निर्वाचन आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दने जा रहे है उद्धव, अजित बोले - मतदाता ठाकरे के साथ
अगला कदम निर्वाचन आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दने जा रहे है उद्धव, अजित बोले - मतदाता ठाकरे के साथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग का फैसला हमारे लिए अन्याय कारक है। हम निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार को मातोश्री में पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चोरों को मान्यता मिल गई है। चोर चोरी पचने का जश्न मना रहे हैं। लेकिन चोरों को जोरी नहीं पचने वाली है। उद्धव ने कहा कि वे अभी तक बालासाहेब के विचार को समझ ही नहीं पाए हैं। बालासाहेब का विचार किसी की गुलामी करना नहीं है। उद्धव ने कहा कि उन्होंने कागज पर मौजूद शिवसेना के नाम व चुनाव चिन्ह धनुष और बाण को चुराया है लेकिन मेरे पास हमारे मंदिर में रखा जाने वाला असली धनुष और बाण है। जिसकी पूजा शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे भी करते थे। जिसको कोई भी चुरा नहीं सकता है। उद्धव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने जानबूझकर शिंदे गुट के पक्ष में फैसला दिया है। केंद्रीय चुनाव आयुक्त केंद्र सरकार के गुलाम हैं। इस फैसले के बाद से ऐसा लग रहा है कि अगले एक से दो महीनों में मुंबई सहित अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव घोषित हो सकता है। 

मतदाता उद्धव के साथ रहेंगे- अजित पवार 

विधान सभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि निर्वाचन आयोग का फैसला अनपेक्षित है। मुझे विश्वास है कि आगामी चुनावों में शिवसेना को मानने वाले मतदाता और कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के साथ ही रहेंगे।  

राज का उद्धव पर कटाक्ष 

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद बालासाहेब ठाकरे का एक वीडियो ट्वीट करके उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया है। वीडियों में बालासाहेब कहते नजर आ रहे हैं कि पैसा आता और जाता रहता है लेकिन एक बार नाम चला जाने पर दोबारा नहीं मिलता। नाम को कालेबाजार में भी हासिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए नाम बड़ा करिए। 

 

Created On :   18 Feb 2023 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story