उद्धव ठाकरे ने कहा- बुरे दिनों में मोदी को बालासाहब ने बचाया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जब बुरे दिन थे। उस समय मेरे पिता तथा शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने मोदी को बचाया था। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने राजधर्म का पालन करने के लिए कहा था। अगर मोदी राजधर्म का पालन करते तो आज वो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ पाते। लेकिन तब बालासाहेब ने परवाह किए बिना मोदी का साथ दिया था। रविवार को उद्धव ने गोरेगांव में उत्तर भारतीयों के साथ एक बैठक की। इस मौके पर उद्धव ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने कहा कि शिवसेना का भाजपा के साथ 25 से 30 साल तक गठबंधन था। हमने राजनीतिक दोस्ती हमने निभाई। लेकिन शिवसेना को क्या मिला? वो (मोदी) जब ऊपर जाकर बैठ गए तो उन्हें लगा कि शिवसेना की अब जरूरत नहीं है। उद्धव ने कहा कि मैं उत्तर भारतीयों के बीच में आया हूं। मैं हमेशा आपके में रहना चाहता हूं। मैं शिवसेना और उत्तर भारतीयों के बीच के पुराने रिश्ते को दोबारा मजबूत करने के लिए आया हूं। हमें एक साथ मिलकर देश को बचाना है। हमें आज से हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ना है। उद्धव ने कहा कि यह एक शुरुआत है। मैं आगमी समय में इस तरह की बैठक लूंगा। इसके बाद एक जनसभा आयोजित की जाएगी। अब तो मराठी भाषियों और उत्तर भारतीयों के अलावा मुस्लिम समाज के लोग भी शिवसेना का समर्थन कर रहे हैं। इस बीच उद्धव ने कहा कि यदि हिम्मत है कि राज्य सरकार मुंबई मनपा का चुनाव कराए। शिवसेना लोकसभा, विधानसभा और मनपा चुनाव एक साथ लड़ने के लिए भी तैयार है।
Created On :   12 Feb 2023 8:50 PM IST