उद्धव ठाकरे ने कहा- शिवसेना में बगावत के लिए विधायक नहीं भाजपा जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के विधायकों और सांसदों की बगावत के लिए लेकर भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शिवसेना में पार्टी के बागी विधायकों ने नहीं बल्कि भाजपा ने फूट डाली है। भाजपा शिवसेना को खत्म करना चाहती है। मंगलवार को उद्धव ने शिवसेना भवन में उत्तर भारतीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान उद्धव ने कहा कि भाजपा दो मुर्गों में लड़ाई करा रही है। एक मुर्गे के मर जाने के बाद भाजपा दूसरे मुर्गे को जेल में डाल देगी। उद्धव ने बागियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा चाहे जितने हमारे बाण ले जाए। मगर बाण चलाने के लिए धनुष की जरूरत पड़ेगी। धनुष हमारे पास ही रहेगा। उद्धव ने उत्तरभारतीय समाज के लोगों से कहा कि आज मेरे पास आप लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन जल्द ही समय आएगा जब मैं इस समाज को कुछ दे सकूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज उत्तर भारतीय समाज मेरे साथ खड़ा है। बैठक में मौजूद शिवसेना के उत्तरभारतीय नेता मनोज सिंह ने कहा कि उद्धव ने जी ने हम सब मिल कर इस संकट का मुकाबला कर लेंगे। उत्तर भारतीय एकता मंच के अशोक तिवारी ने कहा कि हमने उद्धव को नैतिक समर्थन दिया है। हम लोग जल्द ही उद्धव को उत्तर भारतीय एकता मंच की ओर से 50 हजार प्रतिज्ञा पत्र सौंपेगे।
Created On :   19 July 2022 9:12 PM IST