उद्धव ठाकरे ने कहा - महाराष्ट्र में सिर्फ बाला साहेब की शिवसेना चलेगी, धनुष-बाण हमारा

Uddhav Thackeray said - only Balasahebs Shiv Sena will run in Maharashtra, our bow and arrow
उद्धव ठाकरे ने कहा - महाराष्ट्र में सिर्फ बाला साहेब की शिवसेना चलेगी, धनुष-बाण हमारा
दोटूक उद्धव ठाकरे ने कहा - महाराष्ट्र में सिर्फ बाला साहेब की शिवसेना चलेगी, धनुष-बाण हमारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागी विधायकों को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने वाली भाजपा पर नाम लिए बिना हमला बोला है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना को खत्म करने का प्रयास करने वाले शिवसेना पर कब्जा करना चाहते हैं। क्योंकि उन्हें शिवसेना का अस्तित्व समाप्त करना है। मगर महाराष्ट्र में शिवसेना एक ही है और एक ही शिवसेना रहेगी। वह बालासाहब ठाकरे की शिवसेना है। कानून के अनुसार भी दूसरी शिवसेना नहीं बनाई जा सकती है। शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ हमारे पास ही रहेगा। 

 बुधवार को उद्धव ने मातोश्री में पुणे के शिवसेना पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव ने कहा कि फिलहाल शिवसेना के लिए यह चुनौतीपूर्ण भरा समय है। अभी शिवसेना को तोड़ने नहीं बल्कि शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए कुछ लोग ऐसा दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमने एक शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाया है। उद्धव ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक लालच दिखाने और धमकाने की कोशिश की जाएगी। मगर हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है।

चुनाव चिन्ह को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं 

उद्धव ने कहा कि कुछ लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाया है। ऐसे में शिवसेना के पदाधिकारियों के मन में सवाल पैदा हो रहा है कि अगला चुनाव किस चुनाव चिन्ह पर लड़ा जाएगा। लेकिन किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। शिवसेना ‘धनुष बाण’ चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेगी। इसके पहले उद्धव से मुलाकात के दौरान शिवसेना के पदाधिकारियों ने शिंदे गुट में शामिल होने वाले शिवसेना के पूर्व राज्य मंत्री विजय शिवतारे के खिलाफ नारेबाजी की। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पुणे के पुरंदर-हवेली सीट से हारने वाले शिवतारे के पाला बदलने के बाद से ही पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता आक्रामक हैं। 

 

Created On :   6 July 2022 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story