उद्धव ठाकरे ने कहा - शिवसेना कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे

Uddhav Thackeray said - will not tolerate lethal attack on Shiv Sena workers
उद्धव ठाकरे ने कहा - शिवसेना कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे
चेतावनी उद्धव ठाकरे ने कहा - शिवसेना कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को उद्धव ने भायखला में शिवसेना की शाखा में पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ता बबन गावकर और विजय कामतेकर से मुलाकात की। इन दोनों कार्यकर्ताओं के वाहन पर गुरुवार रात को अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। इसक घटना में आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने को लेकर उद्धव पुलिस पर भड़क गए। उद्धव ने पुलिस से कहा कि आप लोग राजनीति में न पड़े। हम लोग राजनीतिक लड़ाई लड़ लेंगे। लेकिन यदि शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला होगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उद्धव ने कहा कि राज्य में बदले की राजनीति शुरू है। यदि पुलिस सुरक्षा नहीं दे सकती है तो हाथ उठा ले। शिवसेना के कार्यकर्ता खुद अपनी रक्षा के लिए समक्ष हैं। 

 

Created On :   15 July 2022 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story