उद्धव ने बताया बीजेपी से आखिरकार क्यों करना पड़ा गठबंधन, यह था कारण

Uddhav told why Party done coalition with BJP, Due to this reason
उद्धव ने बताया बीजेपी से आखिरकार क्यों करना पड़ा गठबंधन, यह था कारण
उद्धव ने बताया बीजेपी से आखिरकार क्यों करना पड़ा गठबंधन, यह था कारण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के साथ गठबंधन को राष्ट्रहित में बताते हुए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हिंदुत्व की विचारधारा के लिए भाजपा के साथ  गठबंधन को तैयार हुआ हूं। शनिवार को सेना भवन में पार्टी के जिलाध्यक्षों व तालुका अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी घर-घर जाकर भाजपा के साथ मिलकर युति के लिए प्रचार करें। 

राष्ट्रहित-हिंदुत्व के लिए भाजपा से किया गठबंधन

उद्धव ने कहा कि नाणर रिफायनरी परियोजना रद्द करने, किसानों की कर्जमुक्ती, अयोध्या में मंदिर निर्माण आदि मुद्दों पर सहमति के बाद भाजपा के साथ गठबंधन हुआ है। हमारी शर्ते माने जाने पर ही युति हुई है। इस गठबंधन से कोई नाराज नहीं है। भाजपा ने हमें पिछले चुनाव की अपेक्षा एक सीट ज्यादा दिया है। यह कौन सी सीट है, इसका पता भी जल्द लग जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से स्थानीय स्तर पर हम भाजपा से लड़ते रहे हैं पर अब युति होने पर कोई नाराजगी नहीं है। इस दौरान शिवसेना पक्ष प्रमुख ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे भाजपा के साथ मिलकर युति उम्मीदवारों की जीत के लिए कार्य करें।  
 

Created On :   24 Feb 2019 9:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story