- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रहेगी उद्धव की मौजूदगी, ढ़ाई महिनों...
रहेगी उद्धव की मौजूदगी, ढ़ाई महिनों बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में आएंगे नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को महानगर के दादर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाले प्रमुख समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों ध्वजारोहण होगा। मुख्यमंत्री पिछले साल 12 नवंबर को हुई रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे।
इसके पहले मुख्यमंत्री बीते दिसंबर महीने में आयोजित विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में शामिल नहीं हो सके थे। पिछले दो महीने से सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री के नजर न आने को लेकर भाजपा हमलावर हो गई थी। भाजपा ने मुख्यमंत्री पद का प्रभार किसी और मंत्री को देने की मांग भी की थी। लेकिन महाविकास आघाड़ी के मंत्री लगातार कह रहे थे कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल समेत सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन हिस्सा ले रहे हैं। सरकार का कामकाज ठीक तरीके से चल रहा है। इसलिए किसी मंत्री को मुख्यमंत्री पद का प्रभार देने की आवश्यकता नहीं है
Created On :   25 Jan 2022 10:58 PM IST