बगावत के बाद नए सिरे से पार्टी खड़ी करने की कवायद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। शिवसेना में हुई बगावत के बाद उद्धव ने यह बड़ा फैसला लिया है। उद्धव इस दौरान सड़कों पर उतरेंगे और जगह-जगह शिवसेना कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात व सम्मेलन करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को चुनौती देने व पार्टी को ताकत देने के उद्देश्य से उद्धव ने महाराष्ट्र का दौरा करने का फैसला किया है। शिंदे की बगावत के बाद से उद्धव मातोश्री व शिवसेना भवन में शिवसेना के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं-नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
राज्य में मानसून का मिजाज समझने के बाद उद्धव के जल्द ही महाराष्ट्र के दौरे पर निकलने की उम्मीद है। उद्धव के दौरे की शुरुआत मुंबई से होगी और फिर राज्य के हर जिले में वे शिवसेना के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दौरे में शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे भी उद्धव के साथ रहेंगे। इस दौरे का उद्देश्य शिवसेना को राज्य में फिर से पुरानी मजबूती के साथ खड़ा करना है। उद्धव के दौरे को लेकर शिवसेना भवन में जोरदार तैयारी चल रही है।
Created On :   17 July 2022 2:57 PM IST