- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- दिवाली से पहले सौर ऊर्जा से रोशन...
दिवाली से पहले सौर ऊर्जा से रोशन हुआ गांव 'उधलपेठ'

डिजिटल डेस्क,मूल/चंद्रपुर। जिले का एक गांव पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा में विकसित हुआ है अब इस गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इस गांव का नाम है उधलपेठ। उधलपेठ नामक इस गांव में शतप्रतिशत बिजली सौर ऊर्जा के माध्यम से संचित कर उधलपेठ को रोशन करने की घोषणा पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने की थी और हुआ भी ऐसा ही। आज उधलपेठ गांव शत प्रतिशत सोलर ऊर्जा से चमक रहा है। यही नहीं बदलाव की बयार भी ऐसी बही है कि यहां जो सोचा नहीं था, वह भी हो गया है। यहां के लोगों को वॉटर एटीएम से शुध्द व शीतल पानी उपलब्ध हो रहा है। जैसा कि वादा किया गया था, यहां बांबू क्लस्टर के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल गया है।
दरअसल पिछले साल ग्रामीणों को सोलर लाइट किट के वितरण कार्यक्रम में पालकमंत्री मुनगंटीवार ने घोषणाएं की थीं। इस दौरान तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या गुरुनुले, तत्कालीन जिप सभापति देवराव भोंगले, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा, आईटीसी के दक्षिण विभाग प्रमुख आशीष पाल, एलईडी लाइटीनिंग कंपनी के व्यवस्थापक गगन सिंहाल, पूर्व जि.प. सदस्य वर्षा परचाके, उपवनसंरक्षक श्री धाबेकर, पूर्व पंस सदस्य सुनील आलमवार, सरपंच रवींद्र सातपुते आदि उपस्थित थे।
आदर्श गांव की परिभाषा दी
पालकमंत्री ने यह भी कहा था कि मात्र बिजली, पानी तथा रास्ते और अन्य भौतिक सुविधाएं निर्माण करके ग्राम को आदर्श नहीं बनाया जा सकता। जिस गांव के नागरिक आनंदित रहें, उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें, उस गांव को ही आदर्श गांव माना जा सकता है। यही आदर्श गांव की मूल पहचान है। हिवरे बाजार की तरह विकास पालकमंत्री मुनगंटीवार ने उधलपेठ को गोद लिया है और इसे देश में सबसे सुंदर बनाने का संकल्प उन्होंने किया है। महाराष्ट्र के नक्शे में हिवरे बाजार तथा रालेगण सिध्दि जैसे गांवों ने एक आदर्श ग्राम के रूप में अपना नाम रोशन किया है। इन गांवों की कार्यपध्दति का नजदीक से अवलोकन करने मूल तहसील के 27 ग्राम पंचायत के सरपंचों को इन गांवों को भेंट देने की योजना भी पालकमंत्री ने रखी थी। उधलपेठ ग्राम को शतप्रतिशत सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रारूप बनाया गया था और इस आधार पर अंतिम तबके तक रोशनी पहुंचाई गई है। इस गांव के अन्य विकास कार्य के लिए 50 लाख रुपए भी दिए। पूर्व पंचायत सचिव उपसभापति सुनील आयलनवार ने बताया कि जो वादे किए वह निभाए। भविष्य में और भी अलग अनूठा विकास होगा। इससे ग्राम उथलपेठ का कायाकल्प होना तय है।
ईश्वर के घर से हुई थी शुरुआत
आईटीसी कंपनी के माध्यम से ग्राम उधलपेठ के प्रत्येक घर को सोलर किट का वितरण किया गया। किट वितरण का कार्यक्रम ईश्वर चिचघरे नामक व्यक्ति के घर से आरंभ किया गया। पालकमंत्री ने कहा कि ईश्वरीय शक्ति के उपयोग से बनने वाली ऊर्जा का कार्य भी ईश्वरी कार्य है। यह मात्र संयोग है कि ईश्वरीय कार्य का प्रारंभ भी ईश्वर नामक व्यक्ति के घर से हो रहा है।

Created On :   17 Oct 2017 11:29 AM IST