नागपुर स्टेशन पर बाल-बाल बचीं उमा- एक सवाल पर बोलीं- चुनाव लड़े बिना भी की जा सकती है राजनीति

नागपुर स्टेशन पर बाल-बाल बचीं उमा- एक सवाल पर बोलीं- चुनाव लड़े बिना भी की जा सकती है राजनीति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुकी केंद्रीय जल आपूर्ति मंत्री उमा भारती ने कहा है कि चुनाव तो पावर पॉलिटिक्स से जुड़ गया है। सत्ता केंद्रित राजनीति का दौर चल पड़ा है। लेकिन चुनाव लड़े बिना भी राजनीति की जा सकती है। वही कर रही हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री रहते हुए अन्य मंत्रालय से संबंधित काम पर बोलना दिक्कत भरा हो जाता है,लेकिन चुनाव की राजनीति से दूर रहकर ऐसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। मंगलवार को रजवाड़ा पैलेस में लोधी क्षत्रिय समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में सुश्री भारती बोल रही थी। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की सफाई में ऐसे कुछ कार्य हैं जो मंत्री भी नहीं कर सकते हैं। जनसहभागिता से किए जानेवाले कार्य के लिए भी सहयोग की आवश्यकता है। लिहाजा डेढ़ साल तक गंगा के कार्य में जुटी रहूंगी। सोनिया गांधी व राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बिना जिम्मेदारी के मालिकाना हक चाहते रहे हैं। वे पीएम बनने से अधिक पीएम बनाने में आनंद लेते रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि गरीब के घर चौकीदार नहीं होते हैं पर गांवों में गरीब अधिक रहते हैं और गांव की चौकीदारी भी गरीब करते हैं। भाजपा हर गांव की चौकीदारी करेगी। सम्मेलन में पूर्व महापौर किशोर कुमेरिया, विधायक विकास कुंभारे, नगरसेवक दयाशंकर तिवारी प्रमुखता से उपस्थित थे। लोधी समाज की ओर से युवराज बेहरखेडे, जगन्नाथ मुरोडिया, अजय ठाकरे, प्रवीण कान्होले, रतनलाल कुमेरिया, विनोद वर्मा, खेमराज दमाहे, लालसिंह ठाकुर,कुंदन पटेल, तेजसिंह सावजी, मोरेश्वर कुमेरिया, संजय करमरकर, कंचन करमरकर, कविता ठाकरे, नरेंद्र लिल्हारे, मनोहर अटराहे, साेनू वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Created On :   2 April 2019 3:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story