बेकाबू कार जा घुसी खेत में कॉलेज छात्र की गई जान

Uncontrollable car rammed into the farm, killed a college student
बेकाबू कार जा घुसी खेत में कॉलेज छात्र की गई जान
गोंदिया बेकाबू कार जा घुसी खेत में कॉलेज छात्र की गई जान

डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोरगांव (गोंदिया). एक तेज रफ्तार कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट जाने के कारण बेकाबू कार सड़क से 500 फीट अंदर जाकर एक खेत में जा घुसी। इस दुर्घटना में कार में सवार कॉलेज छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हाे गया है। मृतक का नाम बरडटोली निवासी डेविट धनराज रहिले (19) बताया गया है। वह नागपुर के प्रियदर्शनी इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र था। यह भीषण दुर्घटना सोमवार, 3 मार्च को घटी। जानकारी के अनुसार डेविट की परीक्षा खत्म होने पर वह अपने गांव वापस आया था। सोमवार, 3 अप्रैल को वह और उसका दोस्त वैभव उमेश राजाभोज अपनी कार क्र. एमएच-35/एजी-9977 लेकर आया एवं उसे लेकर निकला दोनों ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरकर नवेगांवबांध की ओर जा रहे थे। कार वैभव ही चला रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया और कार अर्जुनी से आधा किलोमीटर दूर जाकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत की मेड़ो को तोड़कर 500 फीट दूर जाकर रूक गई। प्रत्यक्षदर्शियांे का कहना है कि दुर्घटना कार की तेज रफ्तार की वजह से ही हुई। जिसके चलते चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया। इस घटना में कार चालक वैभव भी घायल हो गया है। इस मामले में अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337, 304 एवं मोवाका की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार कोडापे कर रहे है।

स्कूटी की टक्कर से राहगीर घायल 

शहर थानांतर्गत अशोक कॉलोनी गणेशनगर गोंदिया निवासी फरियादी सप्रित महेंद्रसिंग होरा (54) अपनी पत्नी के साथ पैदल फुलचूर नाका से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी क्र. एमएच-35/एएल-4342 के चालक ने अपना वाहन तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। फरियादी की रिपोर्ट पर शहर पुलिस ने भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवलदार रहांगडाले कर रहे है। 
 

Created On :   5 April 2023 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story