जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में हर घर जल उत्सव उपक्रम

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। जिले में २५ जुलाई से हर घर जल उत्सव विशेष मुहिम चलाई जाएगी। इस मुहिम के अंतर्गत १२ अगस्त तक विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री विसपुते के मार्गदर्शन में इस मुहिम का नियोजन किया गया है। संबंधित यंत्रणाए इस मुहिम में सहभाग लेकर मुहिम को सफल करे, ऐसा आवाहन जिप सीईओ भाग्यश्री विसपुते ने किया है। जल जीवन मिशन यह केंद्र शासन का महत्त्वाकांशी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष २०२४ तक प्रत्येक घर को नलव्दारा जल आपूर्ति करने की योजना है। शुद्ध व शाश्वत जल आपूर्ति हेतू जल जीवन मिशन योजना केंद्र व राज्य शासन की भागीदारी से चलाई जा रही है। इस योजना मे शत-प्रतिशत व्यक्तिगत व संस्थात्मक नल कनेक्शन पूरा करनेवाले गावों के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है।
इस बारे में राज्य शासनव्दारा जारी सूचना अनुसार विशेष ग्राम सभा का आयोजन करना, ग्राम सभा में हर घर जल घोषित करना, उस संदर्भ का प्रस्ताव करना पश्चात गांव में कार्यक्रम का आयोजन कर हर घर जल उत्सव मनाना, विद्यार्थिओं की रैली निकालना, जनजागरण हेतू पथनाट्य आयोजित करना, लोक कलाकारों को शामिल कर जनजागरण करना, जल गुणवत्ता जांच हेतू विशेष मुहिम चलाना, हर घर जल उत्सव में गांव के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामस्थ, शाला, आंगणवाडी आदि सभी घटकों को शामिल करवाना, संस्थात्मक नल कनेक्शन में ग्रामपंचायत, शाला, आंगणवाडी, स्वास्थ्य केंद्र समेत सार्वजनिक स्थलों पर नल कनेक्शन देना आदि के बारे में सूचना दी गई है। इस उपक्रम के बारे में जिला जल व स्वच्छता मिशन कक्ष की ओर से तहसील स्तर पर गुटविकास अधिकारी, उपअभियंता ग्रामीण जल आपूर्ति उपविभाग को सूचित किया गया है।
सभी हर घर जल उत्सव में शामिल हो, ऐसा आवाहन जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री विसपुते ने किया है। इस उपक्रम का नियोजन उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी जल व स्वच्छता चंदनसिंग राजपूत तथा कार्यकारी अभियंता ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग राहुल जाधव के नियंत्रण में किया गया है।
Created On :   31 July 2022 7:37 PM IST