जेजेएम योजना के तहत महाराष्ट्र के 49 फीसदी ग्रामीण परिवारों को मिला नल कनेक्शन

Under JJM scheme, 49% of Maharashtras rural households got tap connection
जेजेएम योजना के तहत महाराष्ट्र के 49 फीसदी ग्रामीण परिवारों को मिला नल कनेक्शन
जेजेएम योजना के तहत महाराष्ट्र के 49 फीसदी ग्रामीण परिवारों को मिला नल कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने दावा किया है कि पिछले वर्ष अगस्त में जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद से अब तक लगभग 2 करोड़ 55 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। महाराष्ट्र के 49 फीसदी ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन मिला। प्रदेश में 1.42 करोड़ ग्रामीण परिवार है। केन्द्र सरकार के आंकडों के मुताबिक 15 अगस्त 2019 तक राज्य के ग्रामीण अंचलों में 48,43,832 परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है। इसके बाद से अब तक यानी 3 नवंबर 2020 तक नल कनेक्शन देने का यह आंकडा 70,51,370 पहुंच गया है। इसका मतलब है कि बीते एक वर्ष के दौरान 22 लाख 7538 परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है और प्रतिशत में यह आंकडा 34 से 49.53 पहुंच गया है। आदिवासी इलाकों में विकास की गंगा बहने की रफ्तार जैसी धीमी है वैसे ही नल कनेक्शन पहुंचने की भी है। प्रदेश के आदिवासी बहुल गडचिरोली और पालघर में 20 प्रतिशत से कम घरों में ही नल कनेक्शन पहुंच पाया है।

अब तक 2 करोड़ 55 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान

इस मिशन के शुरुआत के समय कुल 18 करोड़ 93 लाख ग्रामीण परिवारों में से करीब 3 करोड़ 23 लाख घरों में जल की आपूर्ति होती थी। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के मंत्रियों के साथ बुधवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए जल आपूर्ति की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को नल का जल कनेक्शन प्रदान करने के प्रयासों के लिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई की सभी राज्य हर परिवार को जल आपूर्ति करने के प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार को प्रस्तुत की गई कार्य योजना के अनुसार राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 तक प्रदेश के सभी परिवारों को सौ फीसदी नल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है और 2020-21 में 31.30 लाख परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किए जायेंगे। प्रदेश में 1.42 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 53.11 लाख परिवारों को पहले ही नल कनेक्शन मिल चुके हैं। इसके लिए केन्द्र ने राज्य को 2021 के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए 1828.92 करोड़ रुपये की धनराशि को भी मंजूरी दी है।

 

Created On :   4 Nov 2020 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story