बाघ ने किया जंगली सुअर का शिकार
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). तुमसर – कांद्री वनपरिक्षेत्र सीमा के तहत मोहाड़ी तहसील के सालई (खुर्द) गांव में सोमवार, 13 मार्च की दोपहर बाघ ने जंगली सुअर का शिकार किया। बताया जाता हैै कि पिछले दो दिन से यह बाघ सालई ग्राम परिसर में डेरा डाले है। लगातार किसानों को बाघ दिखने से पूरे परिसर में भय का माहौल है। पिछले कुछ माह से मोहाडी तहसील के कुछ गांव में बाघ की दहशत मची हुई है। सोमवार, 13 मार्च को दोपहर 2 बजे सालई के विकास पटले के खेत में बाघ ने जंगली सुअर की शिकार किया। इस घटना की जानकारी कांद्री वन विभाग को दी गई। वनविभाग की टीम बाघ की तलाश में जुट गई है। बताया गया कि शनिवार को सालई गांव में दिखा। इतना ही नही रविवार को सिहरी, ताडगांव, नागठाणा, धोप, डोंगरगांव परिसर में सुबह खेती कार्य से जा रहे महिलाओं को दिखाई दिया।
पांच गांवों में दहशत
मोहाडी तहसील में फिलहाल बाघ आया रे बाघ आया इस आवाज से पूरा तहसील डर की माहोल में है। किसानों को खेत में बाघ दिखाई देने पर खेत में जाना किसानों को कठीन हुआ है। बाघ का दर्शन सालई, नागठाणा, धोप, सिहरी, ताडगांव, डोंगरगांव जैसे गांवों पर बाघ का खतरा मंडराने लगा है और पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया है।
Created On :   14 March 2023 7:02 PM IST