खुद बेरोजगार और दिलाने चला लोगों को नौकरी, पहुंच हवालात

Unemployed himself, went to get jobs for people, reached the lockup
खुद बेरोजगार और दिलाने चला लोगों को नौकरी, पहुंच हवालात
लाखों की ठगी खुद बेरोजगार और दिलाने चला लोगों को नौकरी, पहुंच हवालात

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उच्च शिक्षितों को नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले एक बेरोजगार युवक को हवालात जाना पड़ा। उसने कई लोगों से मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। पारडी थाने में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को अवकाशकालीन अदालत ने उसे पुलिस की रिमांड में भेज दिया। प्रेम नगर निवासी विद्याधर रमेशराव भोयर (33) निजी काम करता है। उसकी पत्नी उच्च शिक्षित है। वह पत्नी के लिए किसी नौकरी के तलाश में था। इस बीच किसी मित्र के माध्यम से उसकी पहचान आरोपी राहुल नत्थूजी दांडेकर (26), भिवापुर तहसील अंतर्गत नांद निवासी से हुई। राहुल को जब विद्याधर को पत्नी के लिए नौकरी की तलाश होने के बारे में पता चला, तो राहुल ने उसे बताया कि, उसकी मेट्रो में आला अधिकारियों से जान-पहचान है। वह खुद भी मेट्रो में काम करता है। उसने आसानी से विद्याधर को उसकी पत्नी को नौकरी दिलाने की बात कही, लेकिन इसके लिए लाखों रुपए की मांग की। 

पहले 5 हजार, फिर 2 लाख रुपए दिए : विद्याधर ने राहुुल को पहले अग्रिम स्वरूप 5 हजार रुपए दिए। उसके बाद नकद और फोन के जरिए बारी-बारी कुल 2 लाख रुपए  दिए। यह बात 21 नवंबर 2021 से 1 फरवरी 2023 के बीच की है। रुपए देने के बाद विद्याधर ने नियुक्ति पत्र के बारे में पूछताछ की, तो राहुल टालमटोल जवाब देने लगा। संदेह होने पर विद्याधर ने अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि, वह मेट्रो में नहीं है। यह भी पता चला की वह खुद बेरोजगार है और उसने नौकरी दिलाने के नाम पर कई उच्च शिक्षितों को लाखों रुपए से चपत लगाई है। उसके खिलाफ प्रताप नगर थाने मंे भी शिकायत है। 

4-5 पीड़ितों ने की पारडी थाने में शिकायत : आरोपी राहुल के खिलाफ विद्याधर सहित अन्य चार से पांच लोगों ने पारडी थाने में उसकी शिकायत की। प्रकरण दर्ज कर राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया। वह पहले सुरक्ष गार्ड का काम करता था। वर्तमान में वह बेरोजगार है। शनिवार को अवकाशकालीन अदालत में पेश करने पर  राहुल को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 

Created On :   12 Feb 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story