- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- University instruct to take care of the students on exam centers
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी ने एग्जाम सेंटरों में ठंडा पानी रखने के दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भीषण गर्मी के बीच दोपहर के सत्र में हो रही नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। अब नागपुर यूनिवर्सिटी ने इस दिशा में कदम उठाए हैं। यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि, वे अपने सभी परीक्षार्थियों के लिए ठंडा पेयजल उपलब्ध कराएं। इसी तरह प्रत्येक कमरे में पंखे उपलब्ध कराएं। वहीं प्रत्येक केंद्र पर कम से कम एक कूलर रूम तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी विद्यार्थी को लू-लगने पर उसे वहां बिठाकर परीक्षा दिलाई जा सके।
इसके अलावा एग्जाम सेंटरों पर ओआरएस, ग्लूकोज, अन्य जरूरी दवाएं और थर्मामीटर उपलब्ध करने के भी आदेश प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनिल हिरेखण ने दिए हैं। बता दें कि, बीते दिनों जिलाधिकारी ने भी हीट एक्शन प्लान के तहत ठोस प्रबंध करने के आदेश यूनिवर्सिटी को जारी किए थे। यूनिवर्सिटी अधिकारियों का दावा था कि, एग्जाम शुरू होने के पूर्व ही यूनिवर्सिटी ने सभी एग्जाम सेंटरों पर गर्मी के चलते उचित प्रबंध करने के आदेश दिए थे, लेकिन कई परीक्षा केंद्रों पर ऐसे प्रबंध नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद हाल ही में हुई बैठक के बाद यूनिवर्सिटी ने एग्जाम सेंटरों के नाम नए आदेश जारी किए हैं।
दरअसल नागपुर समेत पूरा विदर्भ भीषण गर्मी की चपेट में है। पारा 45 डिग्री के आस-पास मंडरा रहा है। इस बीच यूूनिवर्सिटी की परीक्षाएं दो सत्रों में हो रही हैं। एक पेपर सुबह 9.30 से 12.30 तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक लिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी की ओर से एग्जाम सेंटरों गर्मी से निपटने के प्रबंध नहीं किए गए। अधिकांश एग्जाम सेंटरों में कूलरों की व्यवस्था नहीं है। परीक्षार्थी पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। कुछ परीक्षा केंद्रों पर गर्मी के कारण परीक्षार्थियों के बीमार पड़ने के भी मामले सामने आए थे। ऐसे में नागपुर यूनिवर्सिटी की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं विद्यार्थियों के लिए अग्निपरीक्षा साबित हो रही हैं। विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी से परीक्षा केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी। इधर जिलाधिकारी ने भी इस दिशा में सूचना जारी की थी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: "जेंडर चैंपियन' को यूनिवर्सिटी का ठेंगा, यूजीसी के आदेश को दिखाई डस्टबिन
दैनिक भास्कर हिंदी: रिक्त पदों ने बढ़ाई मुश्किलें, यूनिवर्सिटी से संंबंद्ध कालेजों के सामने संकट
दैनिक भास्कर हिंदी: विद्यार्थी विश्व में ‘हिंदी का राजदूत’ बनकर प्रसिद्ध हो, ऐसी स्थिति निर्माण करने की जरूरत- शुक्ल
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी का नया फैसला: पीजी में जुड़ेगा पांचवां विषय
दैनिक भास्कर हिंदी: अब यूनिवर्सिटी के चारों हॉस्टलों का होगा नया कलेवर