अनलॉक हुआ व्यापार, ग्राहकों के लिए सजे बाजार

Unlocked business, market decorated for customers
अनलॉक हुआ व्यापार, ग्राहकों के लिए सजे बाजार
अनलॉक हुआ व्यापार, ग्राहकों के लिए सजे बाजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सकारात्मक सोच के साथ पिछले 3 माह से लगाए गए लॉकडाउन के बाद एक बार फिर व्यापार अनलॉक हो गया है। बाजार शुरू करने की इजाजत मिलने के बाद एक बार फिर व्यापार जगत ग्राहकों की सेवा के लिए सुसज्ज हो गया है। व्यापार के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ग्राहकों के लिए व्यापारियों द्वारा विविध आकर्षक ऑफर्स पेश किए गए हैं। ज्वेलर्स, गारमेंट, फर्नीचर आदि लाइफस्टाइल उत्पादों की मांग खुली है और दुकानों में ग्राहकी लौटी है।

कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का व्यापारियों द्वारा पूरा पालन किया जा रहा है, यही कारण है कि दुकानों और शोरूम्स में सैनिटाजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बातों पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लंबी अवधि के बाद दुकानें खुलने के कारण व्यापारी ग्राहकों की सेवा के लिए आतुर है, यही कारण है कि ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। व्यापारियों पर पूरा भरोसा कर जनता खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकल रही है। बाजारों में रौनक लौटने लगी है। 

 

Created On :   28 Jun 2020 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story