मिर्जापुर में ट्रस्ट की जमीन को करोड़ों में बेचे जाने पर बिशप को यूपी पुलिस का नोटिस

UP Police notice to bishop for selling trust land in Mirzapur for crores
मिर्जापुर में ट्रस्ट की जमीन को करोड़ों में बेचे जाने पर बिशप को यूपी पुलिस का नोटिस
बिशप के अंडरवल्र्ड कनेक्शन की जाँच, जवाब न देने पर एक पक्षीय कार्यवाही करन की दी हिदायत मिर्जापुर में ट्रस्ट की जमीन को करोड़ों में बेचे जाने पर बिशप को यूपी पुलिस का नोटिस


डिजिटल डेस्क जबलपुर। द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया डायोसिस के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के आवास और कार्यालय में ईओडब्ल्यू द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद अब चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। उधर उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में ट्रस्ट की जमीन दस करोड़ में बेचे जाने का मामला भी सामने आया है, इसमें पीसी सिंह के करीबी पीटर बल्देव सिंह को आरोपी बनाया गया था, जबकि पीसी सिंह को सह आरोपी। यूपी पुलिस द्वारा इस मामले में अब पीसी सिंह को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। नोटिस में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एकपक्षीय कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।
बिशप के अंडरवल्र्ड कनेक्शन की जाँच..!
छापे के बाद करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक पीसी सिंह के संबंध अंडरवल्र्ड से होने की शिकायत भी ईडी से की गई है। छग के एक्टिविस्ट नितिन लारेंस द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पीसी सिंह ने अंडरवल्र्ड डान दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी से मुंबई स्थित जिमखाना ट्रस्ट की जमीन का सौदा किया था। जाँच एजेंसी अब इस बात पर भी जाँच कर रही है कि क्या बिशप के अंडरवल्र्ड से किसी तरह के तार जुड़े हुए हैं?
सूत्रों के अनुसार मुंबई में जान विल्सन कॉलेज एंड सोसायटी के करीब जमीन पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ने जिमखाना बनाया था। बिशप पीसी सिंह इस संस्था के मेम्बर थे और वर्ष 2017 में उन्हें संस्था का माडरेटर चुना गया था। उस दौरान उन्होंने सीनेट की मंजूरी के बिना ही दाऊद के करीबी रियाज को जिमखाना की जमीन लीज पर देने के बदले करीब 3 करोड़ रुपये लिए थे। इसके बाद रियाज को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उसके पास से जिमखाना की लीज के दस्तावेज बरामद होने के बाद बिशप ने लीज एग्रीमेंट को फर्जी करार दिया था तब कहीं जाकर सरकार ने एग्रीमेंट निरस्त घोषित कर दिया था।
बैंक खाते सीज कराए गए
ईओडब्ल्यू की जाँच में बिशप पीसी सिंह व परिजनों के नाम करीब 48 बैंक खाते मिले हैं, जिसमें कुछ संस्था के खाते भी थे। इन सभी बैंक खातों को सीज करा दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद अब इन खातों में जमा रकम निकाले जाने पर रोक लगा दी गई है। उधर शुक्रवार को जाँच टीम द्वारा बिशप के घर से जब्त की गई रकम व जेवरों को आयकर विभाग को सौंपा गया था। आयकर विभाग द्वारा जब्त किए गये माल को एसबीआई में जमा कराया गया है।
संस्थाओं के दस्तावेजों की जाँच
जानकारों के अनुसार ईओडब्ल्यू द्वारा दस्तावेजों की जाँच कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बिशप पीसी सिंह किन-किन संस्थाओं से जुड़े थे। आसपास के जिलों मंडला, कटनी और नरसिंहपुर आदि जिलों में पीसी सिंह किस संस्था से जुड़े थे और इन संस्थाओं के आय-व्यय के स्रोतों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पीसी सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।

Created On :   10 Sept 2022 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story