30 तक अपडेट करें आधार नहीं तो भूल जाएं अनुदान, समय-समय पर की जा रही समीक्षा

Update till 30, if not Aadhaar, forget the grant, being reviewed from time to time
30 तक अपडेट करें आधार नहीं तो भूल जाएं अनुदान, समय-समय पर की जा रही समीक्षा
नागपुर 30 तक अपडेट करें आधार नहीं तो भूल जाएं अनुदान, समय-समय पर की जा रही समीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला शिक्षण विभाग ने अनुदानित स्कूलों को 30 अप्रैल तक बच्चों के आधार कार्ड अपडेट कराने की आखिरी तारीख दी है। उसके बाद ही स्कूलों को मिलने वाला ग्रांट मंजूर हो पाएगा। जिला शिक्षण विभाग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों के पालन के बाद ही पहले चरण में स्कूलों को 20% अनुदान मिलता है। उसके बाद 40% और फिर 60% इसके अलावा अब आधार कार्ड अपडेट के आधार पर ही मान्यता दी जाएगी।

अनुदान की लूट पर रोक

पूर्व में हजारों विद्यार्थियों को दो शालाओं में उपस्थिति दर्शाकर सरकारी खजाने की लूट की जाती थी, लेकिन आधार कार्ड अपडेट करने से उसी आधार कार्ड नंबर को दोबारा प्रणाली स्वीकृत नहीं करती, इस प्रणाली से वास्तविक विद्यार्थी संख्या ही पोर्टल पर अपडेट होती है और सरकारी अनुदान की जा रही लूट पर रोक लग सकती है

समय सीमा 30 अप्रैल है

 रोहिणी कुंभार, जिला परिषद शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) के मुताबिक अनुदान के पात्र विद्यालयों को सरकार द्वारा विद्यार्थियों के आधार अपडेट करने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसकी समय-समय पर समीक्षा की जा रही है। स्कूलों के लिए 30 अप्रैल की डेडलाइन तय की गई है। 

Created On :   9 April 2023 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story