शादी में हंगामा, दूल्हा बने मामा का भांजे ने सिर फोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मामा की शादी मेें भांजे ने जमकर हंगामा िकया। मां और पत्नी से गाली-गलौज करने पर मध्यस्थता करने पहुंचे दूल्हा बने मामा का सिर फोड़ दिया। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में हुई इस घटना से कुछ समय के लिए समारोह में तनाव का माहौल रहा। आरोपी भांजे के खिलाफ गणेशपेठ थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है।
समारोह के बीच पत्नी को पीटा भी
कांजी हाउस काॅटन मार्केट निवासी अनिल बैजू गौर (35) िकराना व कबाड़ व्यापारी है। अनिल की शादी हुई है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात शादी समारोह में कई रिश्तेदार व परिचितों को आमंत्रित िकया गया था। बस्ती में रहने वाला उसका भांजा सब्जी विक्रेता आकाश मुन्नालाल गौर (26) भी परिवार के साथ समारोह में पहुंचा था। आकाश शराब पीकर आया था। िकसी बात को लेकर उसका समारोह में मां से विवाद हुआ, तो उसने पत्नी व मां से गाली-गलौज की और पत्नी को पीट दिया।
आवेश में आकर बल्ली मारी
समारोह मेंं यह हंगामा देख अनिल मध्यस्थता करने पहुंचा और आकाश को गाली-गलौज करने से मना िकया, तो आवेश में आकर आकाश ने दूल्हा बने मामा अनिल के सिर पर वहां पर पड़ी बल्ली सिर पर दे मारी। अनिल का सिर फट गया है। इस घटना से कुछ समय तनाव का माहौल बना रहा। घटना की सूचना िमलते ही सहायक निरीक्षक भोपले सदल-बल मौके पर पहुंचे। अनिल की शिकायत पर आकाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   18 Feb 2023 8:06 PM IST