नर्सिंग छात्रों का हंगामा, 2 वर्ष तक की पढ़ाई, नतीजा मिला शून्य

Uproar of nursing students, study for 2 years, got zero result
नर्सिंग छात्रों का हंगामा, 2 वर्ष तक की पढ़ाई, नतीजा मिला शून्य
सैकड़ों नर्सिंग स्टूडेंट्स पहुँचे मेडिकल यूनिवर्सिटी नर्सिंग छात्रों का हंगामा, 2 वर्ष तक की पढ़ाई, नतीजा मिला शून्य

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र आयुर्विज्ञान विवि द्वारा मापदंड पूरे न करने वाले प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों को संबद्धता नहीं दी गई है, जिसके चलते इन कॉलेजों में पढ़ने वाले सैकड़ों नर्सिंग स्टूडेंट्स के सामने भविष्य को लेकर संकट खड़ा हो गया है। शुक्रवार को ग्वालियर, रतलाम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट्स एमपीएमएसयू पहुँचे और जमकर हंगामा किया।

अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कैंपस में भी धरने पर बैठ गए, हालांकि छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विवि के कुलपति एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा कॉलेज की संबद्धता से जुड़े मामलों पर पुन: विचार करने का आश्वासन दिया। छात्रों के हंगामे की खबर पहुँचने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुँची। खबर लिखे जाने तक नर्सिंग छात्र कैंपस में ही धरने पर जमे रहे और रात कैंपस में गुजारी। 

विरोध स्वरूप कैंपस में लगाई झाड़ू 

छात्रों ने बताया कि वर्ष 2020 में नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था। 2 वर्ष से अधिक तक पढ़ाई करने के बाद पता चला कि जिस कॉलेज में पढ़ रहे हैं, उसे संबद्धता ही नहीं मिली। हालात ये हैं कि 2 वर्ष की पढ़ाई का नतीजा शून्य हो गया है। छात्रों ने आराेप लगाया कि जो परीक्षाएँ अक्टूबर 2021 में  होनी थीं, उसके लिए नामांकन अभी तक नहीं हुए हैं। छात्रों ने विरोध स्वरूप कैंपस की सफाई भी की। हाथों में झाड़ू लेकर अपना विरोध जताया।

Created On :   14 Jan 2023 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story