नौकरी जाने से परेशान होकर युवक ने दी जान पनागर के पास नहर में मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी अपनी व्यथा

Upset over going to job, the man laid the dead body in the canal near Panagar
नौकरी जाने से परेशान होकर युवक ने दी जान पनागर के पास नहर में मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी अपनी व्यथा
नौकरी जाने से परेशान होकर युवक ने दी जान पनागर के पास नहर में मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी अपनी व्यथा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र स्थित मझगवाँ कॉलोनी के पास से निकली नहर में एक युवक का शव बरामद किया गया। पास ही एक बाइक खड़ी थी और उसमें हैलमेट व बैग टंगा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर नहर से शव को निकलवाकर जाँच शुरू की। जाँच के दौरान बैग में रखा सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसमें नौकरी जाने से परेशान होकर आत्महत्या करना बताया गया है। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मृतक एक बैंक में प्राइवेट नौकरी करता था और वर्ष 2017 में उसकी नौकरी चली गई थी। 
 इस संबंध में पनागर टीआई आरके सोनी ने बताया कि गुरुवार की शाम को मझगवाँ कॉलोनी निवासी राजेश यादव ने डायल 100 को सूचना देकर बताया कि नहर में एक युवक का शव उतरा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने नहर से शव निकलवाया और पास ही खड़ी बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर  यामहा क्रमांक एमपी 20 एमवाय 0273 नंबर के आधार पर मृतक की पहचान कृष्ण दत्त दुबे उम्र 35 वर्ष  पिता रमेशचंद दुबे निवासी पुराना कंचनपुर के रूप में की गई। 
बैग में मिला सुसाइड नोट 
पुलिस के अनुसार नहर के पास खड़ी बाइक में टंगे बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतक ने अपने पिता से माफी माँगी है। उसने लिखा है कि उसकी वर्ष 2017 में कैनरा बैंक से नौकरी चली गई थी, वह अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता और यह कदम उठा रहा हूँ, हो सके तो मुझे माफ कर देना। मैं बहुत अच्छा बनने के चक्कर में बहुत बुरा बन गया, किसी से नौकरी की बात नहीं हुई। दोस्तों के चक्कर में पूरे पैसे बर्बाद कर दिए। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामला जाँच में लिया है। 
 

Created On :   19 March 2021 9:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story